मेरठ: महिला-युवक मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री वितरण कार्यक्रम | विकास भवन में भव्य आयोजन
12.png)
मेरठ। विकास भवन सभागार में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में महिला,युवक मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा महिला,युवक मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री का वितरण भी किया गया। आज विकास भवन सभागार में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

जिलाधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधियों का शॉल ओढाकर व पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के युवक एवं महिला मंगल दलो को प्रोत्साहन खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया।
खेल प्रोत्साहन सामग्री वितरण कार्यक्रम में विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा, जिलाधिकारी डा0 वीके सिंह, सीडीओ नूपुर गोयल द्वारा जनपद से आये हुए युवक/युवतियों को अपने संबोधन में खेल कूद के प्रति सजग एवं अपने-अपने गॉव में युवा गतिविधियो को बढावा देने के लिए कहा गया। कार्यक्रम आयोजक वैश्विक डबास, जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी, मेरठ के द्वारा उपस्थित गणमान्य अतिथियों को धन्यवाद किया।
मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गयी प्रोत्साहन खेल सामग्री में वालीबॉल, वालीबॉल नेट, एयरपम्प, फुटबॉल, फिटनेश टयूब/स्कीपिंग रोप का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, उपायुक्त एनआरएलएम, ठाकुर मनोज चौहान (प्रमुख वि0ख0 सरूरपुर खुर्द) गौरव कुमार क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी (कार्यक्रम प्रभारी), अखिल कुमार (कार्यक्रम संचालक), सचिन कुमार, अभिनव, पुलकित त्यागी, अमित कुमार, संगीता पंवार, मोहित कुमार क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी के साथ साथ विभाग के समस्त स्टाफ एवं पी0आर0डी0 स्वयंसेवकों द्वारा पूर्ण सहयोग किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह, सीडीओ नूपुर गोयल, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी वैश्विक डबास सहित अन्य संबंधित अधिकारी, महिला व युवक मंगल दल आदि उपस्थित रहे।