दो दिन की तलाश, फिर पेड़ पर मिला फाजिल का शव! परिजनों का आरोप: “मेरे बेटे को मारा गया, खुदकुशी नहीं”

Rampur Murder News: रामपुर जिले में मंगलवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब दो दिन से लापता युवक का शव एक आम के पेड़ पर लटका मिला। मृतक की पहचान बिलासपुर निवासी अब्दुल कादिर के 21 वर्षीय पुत्र फाजिल के रूप में हुई है। घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

दो दिन से थे लापता, गांव में मचा कोहराम
जानकारी के अनुसार, फाजिल 12 अक्टूबर से लापता था। पिता अब्दुल कादिर और चाचा शमसुद्दीन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। मंगलवार सुबह जब वे गांव अहरो मार्ग स्थित एक आम के बाग में पहुंचे, तो वहां पेड़ से लटका हुआ शव देखकर उनके होश उड़ गए। घटना की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई।
पुलिस जांच में जुटी, तहरीर का इंतजार
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है और फॉरेंसिक टीम ने मौके से नमूने एकत्र किए हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है, लेकिन तहरीर मिलते ही आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
गांव में मातम और आक्रोश दोनों
घटना के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से इलाके में संदिग्ध गतिविधियां बढ़ी हैं और पुलिस को निगरानी बढ़ानी चाहिए। मृतक के परिवार ने साफ कहा है कि वे इस घटना को आत्महत्या मानने को तैयार नहीं हैं, जब तक जांच में सच सामने नहीं आता।