मेरठ में रानी लक्ष्मीबाई सम्मान कोष योजना के तहत 6 मामलों में क्षतिपूर्ति स्वीकृत, 13 प्रकरणों में एफएसएल रिपोर्ट लंबित
15.png)
मेरठ। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डा0 वीके सिंह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई सम्मान कोष योजना के अंतर्गत जिला संचालन समिति की बैठक की गई। बैठक में कुल 28 प्रकरणों पर गहनता पूर्वक विचार विमर्श किया गया। जिनमें से छह प्रकरणों में एफआईआर चार्जशीट, मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पीड़ितों को क्षतिपूर्ति हेतु स्वीकृति जिला संचालन समिति द्वारा प्रदान की गई।

13 प्रकरणों में एफएसएल रिपोर्ट प्राप्त न होने के कारण उक्त प्रकरणों को अगली बैठक में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही नोडल पुलिस ऑफिसर को निर्देशित किया गया कि अगले 10 दिन में जितनी भी एफएसएल रिपोर्ट लंबित है उनका संबंध लैब से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करके शीघ्र मंगवा लिया जाए जिसे पत्रावलियों का निस्तारण शीघ्र किया जा सके वह पीड़ितों को क्षतिपूर्ति प्रदान की जा सके. साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि पीड़ितों के बैंक के खातों को शीघ्र ही वेरीफाई कर दिया जाए जिससे उनके स्वीकृति ऑर्डर पोर्टल पर अपलोड किया जा सके।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार श्रीवास्तव, सीएमओ डा0 अशोक कटारिया, एसपी क्राईम अवनीश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुपम यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह, अन्जू पाण्डेय अभियोजन अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।