मेरठ कंकरखेड़ा में महिला को नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
21.png)
मेरठ। कंकरखेड़ा में महिला को नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार किया गया है। कंकरखेड़ा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने उस युवक को गिरफ्तार किया है, जिस पर महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने, उसकी अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और विरोध करने पर उसके पति पर हमला करने का आरोप है।

थाना कंकरखेड़ा पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार युवक की पहचान विनय गौतम उर्फ राजा पुत्र मनोज कुमार (निवासी ग्राम लाला मोहम्मदपुर, थाना कंकरखेड़ा, मेरठ, उम्र करीब 22 वर्ष) के रूप में हुई है। पीड़िता ने दी तहरीर में बताया कि विनय ने पहले दोस्ती के बहाने उसे अपने जाल में फंसाया और फिर कोल्ड ड्रिंक व खाने की चीजों में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया। इसके बाद उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके वीडियो व फोटो बनाकर उसे लगातार शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा।
अभियुक्त ने शादी का दबाव भी बनाया। जब पीड़िता और उसके पति ने इसका विरोध किया तो विनय ने अपने साथी सागर पुत्र प्रमोद और अन्य अज्ञात लोगों के साथ मिलकर पीड़िता के पति पर किसी नुकीली वस्तु से हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने मु.अ.सं. 739/2025, धारा 64(2)M/115(2)/123(1)/352/351(