संभल में भीषण आग से मचा हड़कंप: घेर में सिलेंडर फटा, लाखों का सामान जलकर राख, दमकल ने बचाई बस्ती

Sambhal short circuit fire: संभल जिले के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में बुधवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब इस्माइल नगर में स्थित एक घर के पीछे बने घेर में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिसने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया। लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोग दहशत में आ गए और तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया गया।
घर से बाहर था मालिक, अंदर थे बच्चे और पत्नी

दमकल की तेज कार्रवाई से टला बड़ा हादसा
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने के दौरान घेर में रखा गैस सिलेंडर भी अचानक फट गया। सौभाग्य से उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था, वरना यह हादसा और भी भयावह हो सकता था। सिलेंडर विस्फोट के बाद आसमान में काले धुएं का गुबार उठ गया, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई।
बुलेट, जनरेटर और घरेलू सामान राख में बदले
आग में घर का बकायदा सामान जल गया। पीड़ित परिवार ने बताया कि घेर में रखी बुलेट मोटरसाइकिल, बच्चों की दो साइकिलें, एक जनरेटर, और दो घरेलू सिलेंडर पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गए। फिलहाल आगजनी से लगभग चार लाख रुपये का आर्थिक नुकसान आंका गया है। घटना के बाद आसपास के लोग गनीमत मान रहे हैं कि समय रहते दमकल टीम पहुंच गई थी, वरना पूरी बस्ती इसकी चपेट में आ सकती थी।
प्रशासन ने किया निरीक्षण, कारणों की जांच शुरू
हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने मौके का निरीक्षण किया और विद्युत विभाग को चेतावनी दी कि इलाके में ओवरलोड वायरिंग और पुराने कनेक्शन की जांच की जाए। पुलिस ने भी घटना स्थल का दौरा कर रिपोर्ट तैयार की है। फिलहाल घटना से परिवार मानसिक और आर्थिक रूप से भारी सदमे में है।