सहारनपुर। सर्विलांस सेल की टीम ने करीब 40 लाख रूपये के 180 मोबाइल बरामद करने में सफलता हासिल कर ली। एसएसपी आशीष तिवारी ने सभी मोबाइल उनके स्वामियों के सुपुर्द कर दिये। जिससे मोबाइल स्वामियांे के चेहरे खिल उठे।
एसएसपी आशीष तिवारी ने पत्रकारों से वार्ता करते हए बताया कि उनके द्वारा पोर्टल विकसित के साथ ही पोर्टल को संचालित कराने हेतु प्रत्येक थाने पर टीम बनाकर वरिष्ठ उप निरीक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त कर थाने पर प्राप्त होने वाली मिसिंग मोबाइल की एप्लीकेशन सीईआईआर पोर्टल पर अपलोड कराने व बरामद करने के आदेश जारी किए गए थे।
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि पुलिस क्षेत्राधिकारी क्राइम शैलेन्द्र प्रताप गौतम तथा सर्विलांस प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में भिन्न-भिन्न तिथियों में गुम हुए मोबाइल फोन के सम्बन्ध में, प्राप्त प्रार्थना पत्रों में गुम हुए मोबाइल फोन को जनपद सहारनपुर के समस्त थानों पर संचालित पोर्टल पर अपलोड़ कराकर तत्परता से कार्यवाही करते हुए कुल 180 मोबाइल फोन बरामद किये गये, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रूपये है। उन्होंने बताया कि सभी बरामद किये गये मोबाइल फोन को उनके स्वामियों के सुपुर्द किये गये। उन्होंने बताया कि मोबाइल मालिको द्वारा अपने खोये हुए मोबाइल फोन वापस पाकर सहारनपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया।