मेरठ। थाना सदर बाजार पुलिस ने अपने साले को गोली मारकर हत्या करने की घटना में शामिल जीजा सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटी व अवैध तमन्चा बरामद किया है। 5 दिसंबर को थाना सदर बाजार पर राधेश्याम पुत्र भगवानदास निवासी वेस्टर्न रोड थाना सदर बाजार मेरठ की तहरीर दी कि अभियुक्तों आयुष पुत्र मोनू बंसल निवासी सरस्वती लोक थाना कंकरखेडा मेरठ और अंश पुत्र विक्की निवासी फाजलपुर थाना कंकरखेडा रोहटा रोड द्वारा उनके पुत्र केशव सोनकर को फोन से बुलाकर गोली मार कर मृत्यु कर देने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 303/2025 धारा 191(2),191(3),190,103(1),61(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
एसएसपी व एसपी सिटी द्वारा घटना के खुलासे के लिए दिए निर्देशों के क्रम में थाना सदर बाजार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना का खुलासा किया और हत्या की घटना नामजद अभियुक्तों आयुष और अंश को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटी रजि0 नं0 UP 15 DN 5217 व अभियुक्त अंश के कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर बरामद हुआ।