गाजियाबाद। मोदीनगर के जनता कालोनी में शनिवार दोपहर को एक दुखद घटना हुई, जहां युवक राहुल शर्मा ने अपनी मां मधु शर्मा की हत्या कर दी। घटना के बाद राहुल कुछ समय तक मां के पास रहा और फिर मोदीनगर थाने पहुंचा तथा पुलिस को अपनी वारदात की जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, राहुल शर्मा परिवार में इकलौता बेटा है। उनके पिता वेद प्रकाश आबकारी विभाग में दरोगा रहे। परिवार में चार बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। आरोपी अपनी मां, पत्नी परनिता और आठ वर्षीय पुत्र के साथ रह रहा था।
जानकारी के अनुसार, राहुल का अपनी मां से विवाद अक्सर पेंशन और संपत्ति को लेकर होता था। घटना से कुछ दिन पहले भी उनके बीच विवाद हुआ था।
राहुल ने पूछताछ में बताया कि उसने शनिवार दोपहर अपनी मां की हत्या की। हत्या के बाद वह शव के पास रहा और फिर थाने जाकर अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पूरे मामले की जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।