महापौर डॉ. अजय कुमार ने सहारनपुर को विकसित उत्तर प्रदेश-2047 की दिशा में अग्रसर करने का दिया संकल्प



आज नगर निगम के मां शाकंभरी सभागार में ‘विकसित उत्तर प्रदेश-2047’ पर विभिन्न वर्ग के लोगों और पार्षदों को सुझाव लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। महापौर उसी सम्बंध में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने महानगर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण को अपनाते हुए प्लास्टिक मुक्त जीवन अपनाने और पानी को बचाने के लिए गंभीरता से काम करने की महानगर वासियों से अपील की। उन्होंने दृढ़ संकल्प लेकर रोजगार बढ़ाने पर भी जोर दिया। नगरायुक्त शिपू गिरि ने कहा कि विकसित उत्तर प्रदेश के लिए नये विजन की जरुरत है, नये विजन के साथ ही हम विकसित उत्तर प्रदेश और विकसित सहारनपुर की ओर बढ़ सकते हैं।
पद्मश्री सेठपाल ने विकसित उत्तर प्रदेश के लिए प्लास्टिक और कूडे़ के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ने पर जोर देते हुए पानी का दोहन रोकने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा खेती और कृषि से अधिक आय देने और रोजगार सृजन की संभावना किसी क्षेत्र में नहीं है। उन्होंने कृषि विविधिकरण को अपनाने और प्रत्येक क्षेत्र में जनसहभागिता का सुझाव दिया। इण्डियन हर्ब्स के निदेशक सुधाकर अग्रवाल ने महानगर में जड़ी बूटियों पर आधारित 300 यूनिट्स का उल्लेख करते हुए उन्हें सब्सिडी और कार्यशालाएं आयोजित कर प्रशिक्षण देने का सुझाव दिया।
साहित्यकार डॉ. वीरेन्द्र आज़म ने महानगर में एक भाषा भवन बनवाने तथा काव्य गोष्ठियों, पुस्तकों के लोकार्पण व नाट्य गतिविधियों के लिए एक सभागार बनवाने और जिला अस्पताल के पीछे खाली स्थान पर एम्बुलेंस पार्किंग बनवाने का सुझाव दिया। हौजरी उद्यमी मनजीत शाह ने आईटीआई स्कूलों में सिलाई सीखने वाली लड़कियो के लिए नयी मशीने उपलब्ध कराने तथा शहर से अतिक्रमण हटवाने का सुझाव दिया।
व्यापारी घनश्याम माहेश्वरी ने मेडिकल कॉलेज में आवश्यक मशीने लगवाने और श्रेष्ठ चिकित्सकों की नियुक्ति कराने, अंतर्राष्ट्रीय जूडो रेफरी दीपक गुप्ता ने बाजारों में कूडे़दानों की व्यवस्था कराने व नालों से अतिक्रमण हटवाकर डेªनेज सिस्टम ठीक कराने का सुझाव दिया। रश्मि टेरेस ने स्कूलों में अवकाश कम कर अध्यापन कक्षाएं अधिक चलवाने, फर्नीचर एसोसियेशन के सचिव प्रवेज आलम ने हौजरी व काष्ठ उद्योग से सम्बंधित क्षेत्रों में ग्राहकों की सुविधा के लिए सांकेतिक बोर्ड लगवाने का सुझाव दिया।