धनतेरस पर सजे मेरठ के बाजार, जमकर होगी खरीदारी



आज शनिवार से पांच दिवसीय दीपोत्सव महापर्व की शुरूआत हो जाएगी। धनतेरस और दीवाली के मौके पर बाजारों को खूबसूरत तरीके से सजाया गया है। इस बार मेरठ के सभी प्रमुख बाजारों में सजावट की गई है। बाजार ग्राहकों के स्वागत में सजकर तैयार हैं। धनतेरस पर बाजार में भीड़ उमड़ने की संभावना है। हिंदू पंचांग के मुताबिक दिवाली कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है। इस बार दिवाली महापर्व पांच दिन तक मनाया जाएगा।
हिंदू पंचांग के मुताबिक दिवाली के एक दिन पहले धनतेरस त्योहार मनाया जाता है। मान्यता है कि कार्तिक त्रयोदशी तिथि पर देवताओं के वैद्य भगवान धन्वंतरि समुद्र मंथन के दौरान स्वर्ण कलश के साथ प्रगट हुए थे। धनतेरस पर सोने-चांदी के सिक्के के अलावा आभूषण और बर्तन खरीदने की परंपरा काफी पुरानी है। धनतेरस के दिन खरीदी चीजें में वर्ष भर 13 गुना की वृद्धि होती है। ऐसा ज्योतिषाचार्यों का कहना है। इस बार त्रयोदशी तिथि शनिवार 18 अक्टूबर को होगी। इस कारण धनतेरस कल शनिवार को मनाई जाएगी।