शामली में धनतेरस पर बाजारों में रौनक, बिक्री में भारी वृद्धि



धनतेरस के अवसर पर परंपरागत रूप से सोना-चांदी खरीदने की मान्यता के चलते सर्राफा बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी रही। जिंदल ज्वैलर्स के स्वामी पवन कुमार संगल ने बताया कि इस बार सोने के दामों में करीब 40 प्रतिशत वृद्धि के बावजूद बिक्री में 25-30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। चांदी की मूर्तियां, लक्ष्मी-गणेश के सेट, सिक्के और ज्वेलरी की खूब खरीदारी हुई। धनतेरस से पहले ही शामली के ऑटोमोबाइल बाजार में एडवांस बुकिंग का दौर चल पड़ा था।
झिंझाना रोड स्थित महादेव ऑटोमोबाइल के स्वामी मोनू कुमार ने बताया कि केवल धनतेरस के दिन ही सात ट्रैक्टरों की डिलीवरी दी गई, जबकि दर्जनों की बुकिंग आगे की गई है। टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, मोबाइल और होम अप्लायंसेज की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। एलजी कंपनी के एजेंसी डीलर वैभव गर्ग ने बताया कि इस बार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफार्मों पर बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
त्योहारी सीजन में कंपनियों द्वारा दिए गए विशेष डिस्काउंट और ऑफर ग्राहकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे। धनतेरस पर बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है, इसी परंपरा के चलते शामली के बर्तन बाजारों में ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ रही। स्टील, पीतल, तांबा और एल्यूमिनियम के बर्तनों की मांग सबसे अधिक रही। व्यापारी सिद्धार्थ मित्तल ने बताया कि इस बार बिक्री में पिछले वर्ष की तुलना में 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।