उज्जैन में मौत का एक्सप्रेस हादसा: बगलामुखी माता के दर्शन से लौट रही कार को ट्रक ने कुचला, तीन युवाओं की मौके पर मौत


घटिया क्षेत्र में गूंजी चीखें

विधायक ने जताया दुख
घटिया के विधायक सतीश मालवीय ने घटना स्थल पर पहुंचकर गहरी संवेदना जताई। उन्होंने बताया, “तीनों मृतक 20 से 22 वर्ष की आयु के थे और उनमें से एक एमबीए का छात्र था। ये सभी वडनगर क्षेत्र के रहने वाले थे।” सतीश मालवीय ने कहा कि यह बेहद दुखद है कि इतनी कम उम्र में ये तीनों युवा चल बसे। उन्होंने परिवारजनों से मिलकर सांत्वना भी दी।
लापरवाही बनी मौत का कारण
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार सड़क के गलत साइड में चल रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार का इंजन तक सड़क पर बिखर गया।
पहचान से उजागर हुई त्रासदी
मृतकों की पहचान 22 वर्षीय आदित्य पंड्या, 20 वर्षीय अभय पंडित और 50 वर्षीय राजेश रावल के रूप में हुई है। वहीं, 20 वर्षीय शैलेंद्र आचार्य गंभीर रूप से घायल है। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम उसकी जान बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। परिजनों को जब इस हादसे की खबर मिली, तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
हादसे ने छोड़ा गहरा सबक
यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी के गंभीर परिणामों को उजागर करता है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें और ओवरस्पीडिंग से बचें, तो ऐसे दर्दनाक हादसे टाले जा सकते हैं। उज्जैन पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यात्रा के दौरान सतर्कता बरतें ताकि किसी और परिवार को यह शोक न झेलना पड़े।