मेरठ सड़क हादसा: बाइक पर सवार एलएलबी छात्र अमरदीप की मौत, दो साथी घायल
18.png)


परतापुर बाईपास स्थित डुंगरावली गांव के पास एक जेसीबी ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान बागपत के मीतली गांव निवासी अमरदीप के रूप में हुई। घायल दोनों छात्रों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। छात्र अपने दोस्त का जन्मदिन मनाकर घर लौट रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
अमरदीप, सिवालखास निवासी मोहम्मद तालिब और बागपत के बिनौली निवासी रितिक परतापुर बाईपास स्थित दीवान कॉलेज में बीए एलएलबी के छात्र हैं। तीनों ही अपने दोस्त का जन्मदिन मनाकर एक ही बाइक से कॉलेज लौट रहे थे। जब डुंगरावली गांव के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही एक जेसीबी ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर तीनों को सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान अमरदीप की मौत हो गई। जबकि गंभीर चोट कारण रितिक को दिल्ली के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने अमरदीप के मोबाइल से मिले नंबर से परिजनों को हादसे की सूचना दी। सुभारती अस्पताल पहुंची अमरदीप की मां चंचल और बहन स्वाति का रो रोकर बुरा हाल हो गया। अमरदीप के रिश्तेदारों ने बताया कि पिता सहदेव किसान हैं। अमरदीप दो भाई बहनों में बड़ा था।