देहरादून एक्सप्रेस में हंगामा! टिकट चेक करने पर युवती ने टीटी पर फेंकी गर्म चाय



देहरादून। देहरादून एक्सप्रेस में एक चौंकाने वाला वाकया सामने आया है। ट्रेन में यात्रा कर रही एक महिला और उसकी साथी युवती ने टिकट चेकर यानी टीटी से बदतमीज़ी की और गाली-गलौज तक पहुंच गईं। घटना तब शुरू हुई जब टीटी ने उनका टिकट जांचने को कहा। इस पर दोनों यात्रियों ने पहले तो बहस शुरू की और फिर आरोप है कि युवती ने गुस्से में आकर टीटी पर गर्म चाय फेंक दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ये दोनों महिलाएं बिना टिकट यात्रा कर रही थीं। टीटी के सवाल पूछते ही उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। ट्रेन के अंदर का माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण बन गया। अन्य यात्रियों ने इस पूरे वाद-विवाद को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि टीटी पूरी तरह शांत रहने की कोशिश कर रहा है, जबकि महिला और युवती लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग कर रही हैं। रेलवे प्रशासन ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। माना जा रहा है कि इस पूरे प्रकरण में जल्द ही कार्रवाई की जा सकती है।