लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का इकरा हसन पर तीखा हमला, लगाया 'हिंदू विरोधी मानसिकता' का आरोप



गुर्जर ने लगाए गंभीर आरोप
गुरुवार को विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एक बयान जारी कर इकरा हसन के परिवार के पुराने विवादों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि "इकरा हसन का परिवार कैराना पलायन, गेस्ट हाउस कांड और मुजफ्फरनगर दंगों जैसी संवेदनशील घटनाओं में पहले भी चर्चाओं में रहा है।"
विधायक ने इकरा हसन द्वारा पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी और उनके परिवार की महिलाओं पर की गई टिप्पणी को शर्मनाक बताया और सांसद से तत्काल माफी मांगने की मांग की।
प्रदीप चौधरी को समर्थन और पुलिस को चेतावनी
नंदकिशोर गुर्जर ने स्पष्ट किया कि पूरा सनातनी समाज इस मामले में पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी के साथ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने घोषणा की कि वह स्वयं जल्द ही कैराना जाकर प्रदीप चौधरी का समर्थन जताएंगे।
विधायक ने इस पूरे मामले में पुलिस की शुरुआती कार्रवाई पर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने शुरुआत में ढीली कार्रवाई की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मंदिर प्रकरण में शामिल इकरा हसन के समर्थकों पर निष्पक्ष जाँच और सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो सनातन समाज सड़कों पर उतरकर विरोध करेगा।
गुर्जर ने दावा किया कि मंदिर प्रकरण में शामिल लोग इकरा हसन के समर्थक हैं और यह बात क्षेत्र में सभी को मालूम है। कैराना में हुई इस घटना और उसके बाद के बयानों ने न केवल स्थानीय स्तर पर, बल्कि प्रदेश स्तर पर भी सियासी बयानबाज़ी को तेज कर दिया है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !