अगले सप्ताह चार दिन बंद रहेंगे बैंक, जरूरी काम इसी हफ्ते निपटा लें



बैंकिंग एसोसिएशन ने 21 अक्टूबर को भी अवकाश की मांग की
इस लंबी बंदी के बीच, जिले की बैंकिंग एसोसिएशन ने 21 अक्टूबर (मंगलवार) को भी अवकाश घोषित करने की मांग की है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक्स यूनियन के अध्यक्ष पीके महेश्वरी ने बताया कि 20 अक्टूबर को दिवाली के बाद 22 और 23 अक्टूबर को फिर अवकाश है। ऐसे में बाहर जिलों में रहने वाले कर्मचारियों को 21 अक्टूबर के लिए काम पर वापस आना पड़ेगा। यूनियन ने सरकार से 21 अक्टूबर को भी अवकाश घोषित करने की मांग की है ताकि कर्मचारियों को राहत मिल सके।
एटीएम में पर्याप्त कैश रखने का दावा
बैंक अधिकारियों ने दावा किया है कि त्योहारी सीजन को देखते हुए एटीएम मशीनों में पर्याप्त कैश की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। बैंक बंद होने के दौरान नकद निकासी और जमा का सारा भार एटीएम पर ही आ जाता है। ग्राहकों को परेशानी न हो, इसके लिए बैंक अधिकारियों ने एटीएम में रकम डालने वाली एजेंसियों को त्योहारी सीजन के दौरान कैश पूरा रखने का निर्देश दिया है।