मेरठ। मेरठ के लोहिया नगर थाना स्थित आशियाना कालोनी में एक कपड़ा प्रिंटिंग फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग आज सुबह करीब 5.30 बजे लगी। तीन मंजिला प्रिंटिंग फैक्ट्री में जिस समय आग लगी लेबर काम कर रही थी। गनीमत रही किसी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हुई। लेकिन आग से पूरी फैक्ट्री जलकर राख हो गई है।
आशियाना कॉलोनी में इकरामुद्दीन की कपड़ा प्रिंटिंग फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री के आसपास और भी दूसरी फैक्ट्री हैं। सभी फैक्ट्री में कपड़ा प्रिंटिंग का काम होता है। आज गुरुवार सुबह जब लेबर काम कर रही थी तभी शॉर्ट सर्किट हो गया। जिससे भीषण आग लग गई। आग की सूचना थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई । आग फैक्टरी की तीसरी मंजिल पर लगी थी। जिसने दूसरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर तीन दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।