मुज़फ्फरनगर में घर से निकली युवती लापता, पिता ने थाने में दी तहरीर, जल्द बरामदगी की मांग



लापता होने का विवरण
बृहस्पतिवार (गुरुवार) को, मौहल्ला बुद्धबाजार, कस्बा जानसठ निवासी नसीम पुत्र स्व० रफीक अहमद ने थाने में तहरीर दाखिल की। उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री 15 अक्टूबर को सुबह करीब 4 बजे घर से बिना किसी को बताए कहीं चली गई।
पिता नसीम अहमद के अनुसार, सुबह जब परिवार के सदस्य सोकर उठे, तब उन्हें बेटी के घर पर न होने की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने तत्काल अपने रिश्तेदारों और संबंधियों में उसकी गहनता से तलाश की, लेकिन उनकी पुत्री का कहीं भी कोई पता नहीं चल सका।
पुलिस से लगाई गुहार
सभी संभावित स्थानों पर तलाश करने के बावजूद बेटी का कोई सुराग न मिलने पर, पीड़ित पिता नसीम ने जानसठ थाने में औपचारिक गुमशुदगी की तहरीर दी है। उन्होंने पुलिस से आग्रह किया है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए उनकी पुत्री को जल्द से जल्द बरामद किया जाए।
पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर ली है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस लापता युवती की तलाश में जुट गई है और उसके संभावित ठिकानों तथा मोबाइल लोकेशन (यदि उपलब्ध हो) के आधार पर छानबीन कर रही है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !