मुजफ्फरनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कादिर की 8 करोड़ की संपत्ति कुर्क होगी, सहारनपुर की कोठी भी शामिल
.jpg)


सहारनपुर की आलीशान कोठी सहित 5 संपत्तियां होंगी कुर्क
एसपी देहात आदित्य बंसल ने जानकारी दी कि अब्दुल कादिर ने नशे के अवैध धंधे से यह अकूत संपत्ति बनाई है। पुलिस द्वारा सीज की जाने वाली कुल पाँच संपत्तियों में सहारनपुर जिले के रसूलपुर गांव में बनी एक करोड़ रुपये की आलीशान कोठी भी शामिल है।
मादक पदार्थों से अर्जित संपत्ति की कुर्की के लिए गठित ट्रिब्यूनल से आदेश प्राप्त होने के बाद पुलिस ने यह सख्त कदम उठाया है।
गिरोह का सरगना और 10 करोड़ की स्मैक
अब्दुल कादिर की गिरफ्तारी 19 अगस्त को बुढ़ाना पुलिस ने उसके तीन अन्य साथियों के साथ की थी। पुलिस ने उनके पास से 1 किलो 15 ग्राम स्मैक बरामद की थी, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 10 करोड़ रुपये बताई गई थी।
पूछताछ में यह खुलासा हुआ था कि अब्दुल कादिर इस गिरोह का सरगना है। उसका यह अंतरराज्यीय गिरोह बरेली से स्मैक खरीदकर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र के मुंबई और चंडीगढ़ तक सप्लाई करता था। नशे के इसी अवैध कारोबार के दम पर उसने करोड़ों की संपत्ति अर्जित की।
गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर, अब्दुल कादिर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य उसकी अवैध संपत्तियों को जब्त करना था।
एसपी देहात आदित्य बंसल ने पुष्टि की कि आरोपी के खिलाफ शामली जिले के कैराना, झिंझाना, थानाभवन और मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाने में चार आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि आठ करोड़ रुपये की संपत्ति सीज करने के आदेश मिल गए हैं। पुलिस जल्द ही आरोपी की अवैध संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई अमल में लाएगी, जो अपराधियों को सख्त संदेश देगी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !