Ayushmann Khurrana New Film: फिल्मी दुनिया के चर्चित अभिनेता आयुष्मान खुराना ने इस बार दिवाली के मौके पर अपने फैंस को बड़ा तोहफा दे डाला है। शनिवार को धनतेरस के शुभ अवसर पर उनकी नई फिल्म का एलान किया गया, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। इस फिल्म का नाम है — ‘पति पत्नी और वो दो’। खास बात यह है कि यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म अगले साल होली के अवसर पर रिलीज की जाएगी, यानी त्योहारों का रंग अब अगले साल तक फैला रहेगा।
आयुष्मान की बहुमुखी छवि का नया रंग
आयुष्मान खुराना इस समय अपनी आगामी फिल्म ‘थामा’ को लेकर चर्चा में हैं, जो दिवाली पर 21 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। उनके अभिनय की बहुमुखी शैली और अलग-अलग विषयों पर फिल्में करने की आदत ने उन्हें दर्शकों का चहेता बना दिया है। वहीं, ‘थामा’ के ठीक बाद उनका अगला सिनेमाई कदम ‘पति पत्नी और वो दो’ के रूप में सामने आया है, जिसने फैन्स की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।
सारा-वामिका के साथ बनेगा नया तिकड़ी तड़का
फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ सारा अली खान और वामिका गब्बी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। दोनों अभिनेत्रियों के साथ आयुष्मान की यह तिकड़ी सिनेमाघरों में ताजगी और मस्ती का नया रंग बिखेरेगी। सूत्रों के अनुसार, फिल्म की कहानी रिश्तों, भ्रम और आधुनिक प्रेम के मज़ेदार ट्विस्ट से भरपूर होगी। निर्माताओं का कहना है कि दर्शकों को होली के मौके पर हंसी, इमोशन और रोमांच का परफेक्ट मिश्रण मिलेगा।