धनतेरस 2025: सोने-चांदी की चमक पर महंगाई का साया नहीं, ऊंचे दामों के बीच भी बाजार में खरीदारों की भीड़


दोहरे दिन का शुभ मुहूर्त, बढ़ा खरीदारी का उत्साह

लाभदायक सौदे की उम्मीद, 45 प्रतिशत तक बढ़ेगी बिक्री
अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद (GJC) के चेयरमैन राजेश रोकड़े के अनुसार, इस बार सप्ताहांत पर धनतेरस आने से बिक्री में अभूतपूर्व तेजी देखने को मिल सकती है। उन्होंने कहा कि मूल्य के लिहाज से सोने की बिक्री में वार्षिक स्तर पर 40 से 45 प्रतिशत तक वृद्धि की संभावना है। व्यापारी समुदाय ने इसके लिए पहले से ही पर्याप्त स्टॉक तैयार कर लिया है।
महंगाई का असर, फिर भी उम्मीद कायम
सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के एमडी सुवनकर सेन ने बताया कि बढ़ती कीमतों के कारण मात्रा के आधार पर बिक्री में 12 से 15 प्रतिशत की गिरावट हो सकती है। हालांकि मूल्य के मामले में 20 से 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखने की संभावना है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि कुछ उपभोक्ता ऊंची दरों के बावजूद सोने के आभूषण खरीद रहे हैं, जबकि बाकी खरीदार अब चांदी, खासकर बुलियन की ओर रुख कर रहे हैं।
मात्रा में कमी, लेकिन मूल्य में स्थिरता
जीजेसी के पूर्व अध्यक्ष संयम मेहरा ने कहा कि इस बार मात्रा के आधार पर सोने की बिक्री लगभग 10 प्रतिशत घट सकती है। उन्होंने बताया कि पिछले महीने चांदी की आपूर्ति में कमी की वजह से उसकी कीमतें तेजी से बढ़ी थीं। हालांकि अब स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है और बाजार स्थिरता की ओर बढ़ रहा है।
सोने की चमक बरकरार, मांग बनी सकारात्मक
विश्व स्वर्ण परिषद के भारत प्रमुख सचिन जैन ने कहा कि सितंबर 2025 तक सोने की कीमतों में 51 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि होने के बावजूद उपभोक्ताओं की भावना सकारात्मक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि भारत ने सितंबर में 902 मिलियन डॉलर के स्वर्ण ईटीएफ निवेश दर्ज किए, जो बाजार में बढ़ते विश्वास को दर्शाते हैं। शादी के मौसम और दिवाली की खरीदारी से यह रौनक साल के अंत तक बनी रहने की उम्मीद है।
त्योहारी सीजन में स्टॉक्स बढ़ाए रिटेलर, खरीदारी में जोश
खुदरा विक्रेताओं के अनुसार, पिछले कुछ महीनों से स्टॉक को लेकर सतर्क रुख रखने वाले अब पूरी तैयारी में हैं। डिजिटल गोल्ड, सिक्के, ईटीएफ से लेकर उच्च कैरेट वाले आभूषणों तक हर श्रेणी की बिक्री में तेजी है। यह संकेत है कि इस बार का त्योहारी सीजन आभूषण उद्योग के लिए बेहद लाभदायक रहेगा।
बदलते ट्रेंड में हल्के ज्वेलरी की बढ़ी मांग
काम ज्वेलरी के एमडी कॉलिन शाह के मुताबिक उपभोक्ताओं की पसंद अब हल्के डिजाइन वाले आभूषणों की ओर तेजी से बढ़ रही है। इस धनतेरस पर 9 से 18 कैरेट ज्वेलरी की मांग में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है। उन्होंने कहा कि इस त्योहारी सीजन में कुल बिक्री में 18 से 20 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है।