पैसे की टेंशन बनी झगड़े की वजह! बिजनौर में महिला घायल, डॉक्टर और महिला के आरोपों ने बढ़ाई सरगर्मी

Bijnor News: बिजनौर के मोहल्ला बुखारा में मंगलवार को एक डॉक्टर और महिला के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट हो गई। झगड़े के दौरान महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात काबू में किए और जांच शुरू कर दी है।
क्लिनिक में कहासुनी से हुआ हंगामा

रुपयों की मांग पर हुए वार
मंगलवार को गुलअफ्शा अपने पैसे वापस लेने डॉक्टर अंसारी के क्लिनिक पहुंची, जहां दोनों में तीखी बहस हो गई। महिला का आरोप है कि डॉक्टर ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया और बहस बढ़ने पर मारपीट की। उसने दावा किया कि डॉक्टर ने किसी भारी वस्तु से उसके सिर पर वार किया, जिससे वह घायल हो गई।
महिला पर दवाइयों के पैसे बकाया थे - डॉक्टर का बयान
डॉ. इरशाद अंसारी ने अपने बचाव में कहा कि महिला पर दस हजार रुपए की दवाइयों की बकाया रकम थी। जब उन्होंने पैसे मांगे तो महिला ने क्लिनिक में हंगामा शुरू कर दिया और झगड़े के दौरान उनकी उंगली पर काटकर चोट पहुंचाई। उन्होंने इन आरोपों को पूरी तरह गलत बताया और खुद को पीड़ित कहा।
एएसपी सिटी पहुंचे मौके पर, जांच शुरू
घटना की सूचना पर एएसपी सिटी डॉ. कृष्ण गोपाल मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों से बयान लिया। भारी भीड़ के बीच पुलिस ने दोनों को शांत कराया और घायल महिला को जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने गुलअफ्शा और डॉक्टर दोनों की तहरीर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारी मामले की गहनता से पड़ताल कर रहे हैं ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके।