नोएडा एक्सप्रेसवे पर कार में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

नोएडा। थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के सेक्टर-168 के पास नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक कार में भयंकर आग लग गई है। आग इतनी भयानक थी कि इसकी लपटें दूर तक देखी गईं। गनीमत रही कि कार के अंदर बैठे चालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली। लोगों की सूझबूझ के चलते आग पर 20 मिनट में काबू भी पा लिया गया। क्रेन की मदद से कार को साइड किया गया। इस दौरान कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई।

जानकारी के अनुसार कार में आग लगने की सूचना खुद कार चालक और वहां मौजूद लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को दी। मौके पर दमकल की एक गाड़ी को भेजा गया और 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि आग की चपेट में आकर कार पूरी तरह से जल गई है।
सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि कार ओमेंद्र प्रधान की रिया ट्रैवल कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है। इसे विजेंद्र सिंह चला रहे थे। देर रात कार में आग लगी। आग की वजह शॉट सर्किट हो सकती है। आग लगते ही आग इंजन की ओर बढ़ी बताया गया कि आग डीजल टैंक तक पहुंच गई थी। जिसके बाद आग और तेजी से फैल गई। आग लगते ही चालक ने कार को रोका और कूद गया। जिससे उसकी जान बची। आग से कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि कार पूरी तरह से जल गई। इस दौरान यातायात को रोका गया। आग बुझाने के बाद यातायात को सुचारु कर दिया गया। फिलहाल आग को बुझाने में दमकल विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।