रामपुर के किसानों का फूट पड़ा गुस्सा: बिजली विभाग पर रिश्वतखोरी के आरोप, धान खरीद शुरू कराने की उठी मांग

Rampur News: रामपुर जिले के शाहाबाद क्षेत्र में बुधवार को किसानों का आक्रोश सड़कों पर दिखाई दिया, जब उन्होंने बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों पर रिश्वत मांगने और उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाते हुए ज़ोरदार प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के बैनर तले हुए इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीण किसान शामिल हुए। संगठन के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह गंगवार के नेतृत्व में किसानों ने प्रदर्शन के बाद एसडीएम शाहाबाद को पांच सूत्रीय मांगों वाला ज्ञापन भी सौंपा।
धान क्रय केंद्रों पर खरीद न होने से बढ़ी नाराज़गी

झूठे आरोपों में बिजली चोरी और जबरन वसूली का खेल
प्रदर्शन के दौरान किसानों ने एक और बड़ा आरोप लगाया कि बिजली विभाग के संविदा कर्मी किसानों को झूठे बिजली चोरी के मामलों में फंसाकर वीडियो बनाते हैं और बाद में रिश्वत की मांग करते हैं। किसानों ने कहा कि इस उत्पीड़न से वे मानसिक और आर्थिक रूप से पिस रहे हैं। बिजली बिलों में अनियमितताओं की शिकायतें लम्बे समय से की जा रही हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे।
प्रशासन ने दिलाया भरोसा, किसान बोले- अभी देख रहे हैं
प्रदर्शन के बाद एसडीएम सदर ने किसानों को उनकी सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया और संबंधित विभागों को जांच के आदेश दिए। हालांकि किसानों का कहना है कि जब तक धान की खरीद शुरू नहीं की जाती और बिजली कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे आंदोलन वापस नहीं लेंगे। प्रदर्शन में अवतार सिंह, फरीद खां, हाजी रफीक, सुशील शर्मा, डॉ. नीरज कुमार, बाबर खां, फ़ज़ील अंसारी, शाहिद खां, विजयपाल कश्यप, मुताहीर खां, अब्दुल रज़्ज़ाक खान, उस्मान अली, अनिल बघेल, ब्रजेश बघेल समेत दर्जनों किसान शामिल रहे।