औरैया में चौंकाने वाली घटना: पुलिस की जीप में बैठकर युवती ने पुलिस की टोपी पहनकर बनाई Instagram Reel



औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से एक बेहद चौंकाने वाली घटना का वीडियो सामने आया है, जहाँ एक युवती पुलिस की जीप के अंदर बैठकर, पुलिस की टोपी पहनकर Instagram Reel बनाती हुई नज़र आ रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि वीडियो बनाने वाली युवती का नाम रानू ठाकुर है और यह वीडियो बेला थाना की पुलिस जीप के अंदर शूट किया गया है।
वायरल वीडियो में, युवती रानू ठाकुर पुलिस की टोपी पहने हुए दिखाई दे रही हैं और जीप के अंदर पोज़ दे रही हैं। बैकग्राउंड में कोई ट्रेंडिंग रील्स सॉन्ग बज रहा है।
पुलिस की सरकारी गाड़ी में इस तरह रील्स बनाए जाने पर सोशल मीडिया यूजर्स सवाल उठा रहे हैं और यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर एक आम नागरिक को पुलिस की ड्यूटी वाली गाड़ी तक पहुँचने और सरकारी संपत्ति का उपयोग करने की अनुमति कैसे मिली।
यह पूरा मामला अब पुलिस के संज्ञान में आ चुका है। अब देखना यह है कि पुलिस इस वायरल वीडियो पर क्या कार्रवाई करती है। क्या रील्स की शौकीन युवती पर नियमों के उल्लंघन के लिए कोई कानूनी कार्रवाई (केस) की जाएगी या सिर्फ चेतावनी देकर मामले को शांत कर दिया जाएगा।