मेरठ। मेरठ में शहजाद उर्फ निक्कू की पुलिस मुठभेड़ में हुई मृत्यु की मजिस्ट्रियल जांच एसडीएम सरधना करेंगे। ये जानकारी देते हुए डीएम डॉ0 वी0के0 सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मेरठ के पत्र दिनांक 13 अक्टूबर 2025 के अन्तर्गत दिनांक 13 अक्टूबर 2025 की प्रातः 05ः45 बजे थाना सरूरपुर क्षेत्र में जनपद की स्वॉट टीम एवं थाना सरूरपुर पुलिस के ज्वाईंट ऑप्रेशन के दौरान पुलिस मुठभेड़ की घटना में घायल अभियुक्त शहजाद उर्फ निक्कू पुत्र रहीसुददीन निवासी मौहम्मदपुर शकिस्त थाना बहसूमा जनपद मेरठ 25 हजार का ईनामी अपराधी की मृत्यु हुई है। इस सम्बन्धी घटनाकम की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु मजिस्ट्रेट नामित करने का अनुरोध किया गया है।
उन्होंने बताया कि जनपद मेरठ के थाना बहसूमा क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ की घटना, जिसमें शहजाद उर्फ निक्कू पुत्र रहीसुददीन निवासी मौहम्मदपुर शकिस्त थाना बहसूमा जनपद मेरठ की मृत्यु हुई है, की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु एसडीएम सरधना को जांच अधिकारी नामित किया है। एसडीएम सरधना उक्त घटना के संबंध में जांच कर अपनी मजिस्ट्रीयल जांच आख्या 30 दिन के अन्दर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।