नोएडा-ग्रेटर नोएडा में दीपावली से छठ तक चलेगी 305 अतिरिक्त बसें, किराया तय, सुरक्षा पर सख्ती



आगामी त्यौहार दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैयादूज तथा छठ पूजा के दृष्टिगत जनपद गौतमबुद्धनगर में सुगम एवं सुरक्षित परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के लिए आज सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) (एडीटीओ) डॉ उदित नारायण पांडेय के कार्यालय स्थित सभा कक्ष में जनपद के बस ऑपरेटर्स की बैठक की गयी। बैठक में उपस्थित समस्त बस संचालकों को आगामी त्यौहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
बैठक में एडीटीओ डॉ उदित नारायण पांडेय ने बस संचालकों को निर्देशित किया कि वे यात्रियों से किसी प्रकार का दुर्व्यवहार न करें तथा किसी भी परिस्थिति में निर्धारित किराये से अधिक किराया न वसूलें। सभी बसों की समुचित साफ-सफाई और किसी भी चालक या परिचालक द्वारा मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन संचालन न किया जाए। इसके अलावा बसें निर्धारित गति सीमा में संचालित हो तथा किसी भी दशा में बस की छत पर सवारियों को न बैठाया जाए।
उन्होंने बस संचालकों को निर्देश दिया कि बस चालक एवं परिचालक का स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से कराया जाए और केवल चिकित्सकीय रूप से फिट पाए गये कर्मियों से ही बसों का संचालन कराया जाए। बसों में निर्धारित सीटिंग क्षमता से अधिक सवारियों को न बैठाएं तथा बिना वैध प्रपत्रों के किसी भी वाहन का संचालन कदापि न किया जाए। सभी चालक एवं परिचालक वाहन संचालन के दौरान सुरक्षा मानकों एवं यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन करें। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने कहा कि यह निर्देश जनमानस की सुरक्षा से संबंधित हैं, अतः इनका पालन किया जाना अनिवार्य है, अन्यथा उल्लंघन की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
वहीं दूसरी तरफ यूपी रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने बताया दीपावली पर यात्रियों की सुविधा के लिए डिपो की 305 बसें एक हजार से अधिक अतिरिक्त फेरे लगाएंगी। त्योहारों पर हर रूट पर यात्रियों की भीड़ होती है। ऐसे में प्रत्येक रूट पर दूरी के मुताबिक बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। इसमें आगरा, मथुरा, अलीगढ़, बरेली, बंदायू, मेरठ, बिजनौर और अन्य शहरों की बसें शामिल हैं।
क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि आपातकालीन स्थिति को छोड़कर चालक, परिचालक और अन्य कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त रहेगी। उन्होंने बताया कि बसें रूट से लौटने के बाद डिपो में रुकती थीं और कार्यशाला में जांच के बाद अगले दिन जांच के लिए निकलती थीं, लेकिन त्योहारों में इसमें बदलाव किया गया है। बसें रूट से लौटने के बाद कार्यशाला में जांच पूरी होते ही तुरंत गंतव्य को निकल जाएंगी। बसें निर्धारित समय सारणी के अनुसार आगरा, मथुरा आदि शहरों के लिए बसें अधिक फेरे लगाएंगी।