ग्रेटर नोएडा में लापरवाही पर दो चौकी प्रभारी निलंबित, एक पर कोर्ट को ग़लत रिपोर्ट देने का आरोप

नोएडा। गौतमबुद्व नगर पुलिस कमिश्नरेट के ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र में तैनात दो चौकी प्रभारियों को लापरवाही बरतने पर पुलिस उपायुक्त ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार धूम मानिकपुर चौकी प्रभारी धनंजय सिंह को निलंबित कर दिया गया है। बताया जाता है कि एक जगह कुछ लोग जमीन पर कब्जा कर रहे थे। वहां पर लेखपाल पहुंचे। उन्होंने चौकी प्रभारी को फोन किया लेकिन चौकी प्रभारी मौके पर नहीं पहुंचे। लेखपाल ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया। उसके बाद चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। वहीं चौकी प्रभारी पक्ष का कहना है कि वह किसी अन्य जगह कानून व्यवस्था के मामले में व्यस्त थे। लेखपाल ने पूर्व में सूचना नहीं दी थी।
इसके अलावा दुजाना चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह को एक मामले में कोर्ट में गलत रिपोर्ट देने के आधार पर निलंबित किया गया है। बताया जाता है कि न्यायालय में हत्या के प्रयास के एक मामले में उनके द्वारा दी गई रिपोर्ट से कोर्ट काफी नाराज था।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
