नोएडा पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गैंग का किया भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार

नोएडा। दिल्ली एनसीआर के शहरों में लगे एटीएम बूथ से पैसा निकालने गए लोगों की मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर लाखों की ठगी करने वाले एक गिरोह का थाना फेस-3 पुलिस ने आज पर्दाफाश करते हुए सरगना समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से 67, एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन, 2840 रुपये, पैन कार्ड और 4 अवैध चाकू बरामद किया है। गिरफ्त में आए सभी बदमाशों का है लंबा आपराधिक इतिहास है। नोएडा के अलावा अन्य शहरों में भी आरोपियों ने कई वारदात को अंजाम। पुलिस लंबे समय से इस गिरोह के सदस्यों की तलाश में जुटी थी।

एडीसीपी सेंट्रल नोएडा शैव्या गोयल ने बताया कि थाना फेस-3 पुलिस द्वारा एटीएम पर टेप लगाकर धोखाधड़ी से पैसे निकालने, खरीदारी करने व डराने के लिए अवैध चाकू रखने वाले 4 वांछित अभियुक्त पंकज कुमार पुत्र उमेश सिंह, धर्मेन्द्र पुत्र अर्जुन सिंह, नवलेश सिंह पुत्र उचित सिंह, गोपाल पु्त्र अनुग्रह सिंह को सेक्टर-68 खाली मैदान के अन्दर से गिरफ्तार किया है।
एडीसीपी ने बताया कि यह गैंग भीड-भाड़ वाली एटीएम मशीन को टारगेट करते है और रेकी करते है। उसके बाद गैंग का एक सदस्य एटीएम कार्ड यूजर का इतजार करते थे, फिर कार्ड यूजर के साथ एटीएम में जाते थे, तब दूसरा व्यक्ति एटीम मशीन के बाहर गेट पर खड़े होकर निगरानी करता है और अन्य किसी को अन्दर नहीं जाने देता। यह गैंग पहले से एटीएम में उस जगह पर काला टेप लगाकर देते थे जहां से कैश निकलता है। जब यूजर पिन डालता है तो एटीएम के अन्दर वाला सदस्य चोरी छुपे उसका पिन देख लेता है।
जब टेप लगाने के कारण पैसे नहीं निकलते तो मदद करने के बहाने से हाथ की सफाई से एटीएम कार्ड बदल लेते है। उन्होंने बताया कि पकडे गये गैंग के सदस्य ज्तादा पढ़ें लिखे नही है, पंकज कक्षा 5 तक धर्मेन्द्र कक्षा-7, नवलेश सिंह कक्षा-10 और गोपाल कक्षा 12 तक पढ़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि यह लोग एटीएम कार्ड की लिमिट समाप्त होने तक कैश निकालते है, कैश निकालने की सीमा समाप्त होने के उपरान्त दुकानों पर जाकर एटीएम कार्ड के माध्यम से शॉपिंग करते है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
