संभल हिंसा के आरोपी जफर अली अब चुनावी मैदान में! फेसबुक पर किया 2027 विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान

Sambhal News: संभल की राजनीति में अचानक नई हलचल मच गई है। जामा मस्जिद कमेटी के सदर और संभल हिंसा के आरोपी जफर अली एडवोकेट ने आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में उतरने की घोषणा कर दी है। गुरुवार को उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट जारी करते हुए खुद के चुनाव लड़ने की जानकारी साझा की। इस पोस्ट ने स्थानीय राजनीतिक हलकों में चर्चा का माहौल बना दिया।
तीन भाषाओं में किया चुनावी ऐलान

हिंसा के आरोप से लेकर राजनीति तक का सफर
संभल जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जफर अली 2023 में हुई उस हिंसा के आरोपी रहे हैं, जिसने शहर को हिला दिया था। उस मामले में वे जेल जा चुके हैं और अब हाईकोर्ट से जमानत पर बाहर हैं। एक समय विवादों के घेरे में रहे जफर अली का अब राजनीतिक मंच पर उतरना संभल की राजनीति के समीकरणों को बदल सकता है।
आवाम की मांग पर लिया फैसला - जफर अली
पेशे से एडवोकेट जफर अली ने कहा कि जनता के आग्रह पर उन्होंने राजनीति में आने का निर्णय लिया। उनका कहना है, “आवाम की इच्छा थी कि मैं चुनाव लडूं। मैंने यह फैसला जेल में रहते हुए ही कर लिया था।” उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल वे कई राजनीतिक दलों से संपर्क में हैं - कुछ लोग उन्हें AIMIM से चुनाव लड़ने की सलाह दे रहे हैं, जबकि कुछ समाजवादी पार्टी के टिकट पर मैदान में उतरने की बात कह रहे हैं।
संभल की सियासत में नई गहमागहमी
जफर अली की घोषणा ने संभल की स्थानीय राजनीति को नया मोड़ दे दिया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि वे किस पार्टी के टिकट पर मैदान में उतरेंगे। फिलहाल सोशल मीडिया पर उनके समर्थक सक्रिय हो गए हैं और चुनाव के लिए आशीर्वाद और समर्थन जुटाने में लगे हैं।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
