मेरठ की स्पोर्ट्स फैक्टरी में दिवाली बोनस कटौती पर कर्मचारियों का हंगामा, धरने पर बैठे



जीबी स्पोर्ट्स कंपनी परतापुर उद्योग पुरम स्थित है। कंपनी के कर्मचारियों ने दीपावली बोनस में कटौती से नाराज होकर सुबह फैक्टरी गेट पर हंगामा किया। दो सौ से अधिक कर्मचारियों ने दिवाली बोनस देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि दिवाली पर हर बार कंपनी की तरफ से 20 प्रतिशत बोनस मिलता था। इस बार फैक्टरी मालिक ने बोनस घटाकर केवल आठ प्रतिशत कर दिया। जब कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो मालिक ने किसी भी प्रकार का बोनस देने से इनकार कर दिया।
फैक्टरी मालिक राजीव खटोला पर नौकरी से निकालने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। कुछ दिन पहले पुलिसकर्मी भी फैक्टरी पहुंचे थे और कर्मचारियों को विरोध करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी।
कर्मचारियों का आरोप है कि मालिक द्वारा भेजे गए कुछ अज्ञात युवकों ने भी उन्हें धमकाया। शुक्रवार को धरने के दौरान कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि जब तक दीपावली बोनस नहीं दिया जाता, वे फैक्टरी गेट पर प्रदर्शन जारी रखेंगे।