हाई कोर्ट प्रकरण के बाद एसपी आरती सिंह की बड़ी कार्रवाई ,कायमगंज कोतवाल निलंबित

फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद से इस वक्त की बड़ी ख़बर आ रही है। यहां एसपी आरती सिंह ने बड़ा प्रशासनिक एक्शन लिया है। कायमगंज कोतवाल अनुराग मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, कोतवाल पर बिना उच्चाधिकारियों को सूचना दिए दो लोगों को थाने में बैठाने का आरोप लगा था। इस पूरे मामले की शिकायत ऊपर तक पहुंची तो एसपी आरती सिंह ने ज़ीरो टॉलरेंस दिखाते हुए कार्रवाई करते हुए कोतवाल अनुराग मिश्रा को सस्पेंड कर दिया।
बताया जा रहा है कि इस मामले में एसपी, सीओ, कोतवाल और कुछ सिपाहियों पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उधर, इसी प्रकरण को लेकर हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई भी हुई है। अदालत ने मामले में विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।
फर्रुखाबाद पुलिस प्रशासन फिलहाल लगातार विवादों में बना हुआ है, और इस कार्रवाई को सख्त प्रशासनिक रुख के तौर पर देखा जा रहा है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
