मेरठ। किसानों की 17 सूत्रीय मांगों को लेकर आज भाकियू ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर मेरठ कॉलेज के सामने एकत्रित हुए और हाथों में गन्ने और संगठन के झंडे लेकर मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां गेट पर बैरीकेडिंग लगी थी। जिसे किसानों ने फेंक दिया और नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट में घुस गए।
कलेक्ट्रेट में किसानों ने भट्टी जलाकर खाना बनाना शुरू कर दिया। इस दौरान गन्ना मूल्य बढ़ाने ओर भुगतान , सिंचाई विभाग आदि की समस्याओं को उठाना शुरू कर दिया। प्रदर्शन में युवा राष्ट्रीय चौधरी गौरव टिकैत भी कलेक्ट्रेट किसान पंचायत में पहुंचे। गौरव टिकैत ने सरकार से गन्ना मूल्य बढ़ाने ओर धान, भुगतान आदि की समस्याओं पर सरकार को चेतावनी देते हुए जल्द समाधान न होने पर एक बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस दौरान एडवोकेट भी समर्थन देने पहुंचे। जिनका नेतृत्व पूर्व महामंत्री अमित दीक्षित भी पहुंचे और उन्होंने किसानों की मांग का समर्थन करते हुए हर आंदोलन में उनके साथ होने का आश्वासन दिया।
जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने किसान पंचायत को संबोधित करते हुए किसानों से संगठित होने का आहवान किया और गन्ना मूल्य को बढ़ाने की मांग की। पंचायत की अध्यक्षता वीरेंद्र प्रधान महपा और सुखीबर शर्मा कलिना ने की और संचालन हर्ष चहल ने किया इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी,हर्ष चहल, अनूप यादव, मेजर, सतबीर, विनेश, मोनू, बबलू, सनी, नरेश, मनोज, मोहित, विनय, सुनील, सत्येंद्र, सोनू, सुरेन्द्र, बीसी जिटौली, मुन्नू, बिट्टू, ओमपाल, हरेंद्र , बबलू गुर्जर, प्रशांत त्यागी, सुखपाल, सचिन, हरवीर, सुरेन्द्र आदि मौजूद रहे।