औरंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम हुआ 'छत्रपति संभाजीनगर', पुणे में ₹1.44 करोड़ की साइबर ठगी ने मचाई सनसनी


पुणे में बुजुर्ग से ₹1.44 करोड़ की ठगी, जासूस बनकर दिया गया झांसा

धनगर समुदाय को एसटी दर्जा देने में देरी से युवक ने जान दी
महाराष्ट्र के बीड जिले के गेवराई तहसील के मादलमोही गांव में 33 वर्षीय युवक योगेश बबन चौरे ने आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, वह धनगर समाज को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने में हो रही देरी से निराश था। उसने शुक्रवार देर रात अपने घर में फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। घटना ने एक बार फिर राज्य सरकार पर समाज की भावनाओं को लेकर संवेदनशील कदम उठाने का दबाव बढ़ा दिया है।
पुणे महानगरपालिका में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई
पुणे महानगरपालिका (PMC) ने शहर की सफाई व्यवस्था और कचरा प्रबंधन में गड़बड़ी पर सख्त रुख अपनाया है। आयुक्त नवल किशोर राम ने शेवालवाड़ी और मंजरी क्षेत्र का निरीक्षण किया और खराब सफाई, खुले नाले व गड्ढों वाली सड़कों पर नाराजगी जताई। त्वरित कार्रवाई के तहत हडपसर के सहायक आयुक्त बालासाहेब धावले पाटिल का तबादला कर उनकी जगह रवि खंदारे को नियुक्त किया गया। वहीं, ड्रेनेज विभाग के जूनियर इंजीनियर, ठोस कचरा प्रबंधन के एक स्वास्थ्य निरीक्षक और एक मुकादम को निलंबित कर दिया गया। आयुक्त ने दो दिन पहले वाघोली में भी इसी तरह की कार्रवाई की थी और स्पष्ट संदेश दिया कि जवाबदेही से किसी को छूट नहीं मिलेगी।