संतकबीरनगर में कोचिंग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली



पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने यहां बताया कि उक्त घटना के संबंध थाना कोतवाली खलीलाबाद पर भारतीय न्याय संहिता और पाक्सो एक्ट तथा अनुसचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था तथा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी। थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय आज दुष्कर्म की घटना से सम्बन्धित अभियुक्त बदरे आलम पुत्र मो. अकरम खां निवासी मड़या थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को आयुष्मान आरोग्य केंद्र, रौरापार से तड़के गिरफ्तार किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली खलीलाबाद लाते समय उस्का खुर्द नहर की पुलिया के पास पहुंचने पर उसने शौच जाने का बहाना किया और जेल जाने के डर से भागने की कोशिश की। गिरफ्तारी टीम द्वारा घेराबंदी करके लगातार आत्मसमर्पण करने को कहा गया लेकिन वह भागने लगा, जिसके बाद गिरफ्तारी टीम गोली चला दी जो उसके दाहिने पैर में लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घायल आराेपी का जिला अस्पताल में लाकर इलाज कराया गया।