महाराष्ट्र का दर्दनाक हादसा - घाट मोड़ पर बेकाबू पिकअप ने छीनी आठ जिंदगियाँ, बचाव कार्य जारी


बेकाबू वाहन बना दर्द का कारण

बचाव कार्य में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही शाहदा पुलिस स्टेशन की टीम और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने राहत कार्य शुरू करते हुए घायलों को बाहर निकाला। बचाव दल ने कई श्रद्धालुओं को गंभीर अवस्था में शाहदा सिविल अस्पताल और पास के सरकारी चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि कई घायलों की हालत अभी नाजुक बनी हुई है।
चीख-पुकार से गूंजी घाटी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद घाट क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने प्रियजनों को ढूंढने के लिए खाई में उतर गए। किसी ने घायल यात्रियों को पानी पिलाया तो किसी ने पुलिस को फोन किया। राहत दल के पहुंचने तक कई लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। इस घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी है।
पुलिस ने शुरू की जांच
शाहदा पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि वाहन तेज गति में था और घाट के मोड़ पर ड्राइवर ने स्टीयरिंग पर नियंत्रण खो दिया। अधिकारियों ने कहा कि वाहन की तकनीकी जांच भी कराई जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं ब्रेक फेल या क्लच में खराबी तो नहीं थी।
आस्था में लिपटा शोक
अस्तंबा देवी यात्रा से लौट रहे श्रद्धालु नंदुरबार जिले के अलग-अलग गांवों से थे। हादसे की खबर गांवों में पहुंचते ही कोहराम मच गया। जिन परिवारों ने अपने परिजनों को खो दिया, उनके घरों में मातम का माहौल है। स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।