मेरठ के फलावदा गैंग फायरिंग केस में आरोपी की निशानदेही पर तमंचा बरामद
24.png)


जिसमें अभियुक्तों द्वारा वादी मुकदमा के घर पर जाकर एक लाख रुपये रंगदारी माँगी तथा ना देने पर मारपीट कर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। इस सम्बन्ध में वादी अमित कुमार पुत्र अनूप निवासी ग्राम खाता की लिखित तहरीर के आधार पर *मु0अ0सं0 154/2025 धारा 08(5)/109/3(5)/115(2)/126/125/
15 अक्टूबर को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त प्रवीण पुत्र लहरी निवासी ग्राम खाता थाना फलावदा मेरठ का न्यायालय से पीसीआर प्राप्त कर उसकी निशानदेही पर एक अदद तमंचा 12 बोर देशी व 01 खोखा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया है। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध *धारा 308(5)/109/3(5) बीएनएस व 3/25/(1B)/5(1)A/27(1) आर्म्स एक्ट* की बढ़ोत्तरी की गयी है।