कर्पूरी ठाकुर के गांव से पीएम मोदी का चुनावी शंखनाद, AIMIM-राजद ने शुरू किया टिकट संग्राम


AIMIM ने सीमांचल को दी प्राथमिकता

नामांकन रद्द, कांग्रेस की दूसरी सूची से बदला समीकरण
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए कुल 467 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए हैं। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर इस पूरी प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध कराई गई है। इसी के साथ कांग्रेस पार्टी ने भी अपने पांच और उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है, जिससे कांग्रेस के घोषित प्रत्याशियों की कुल संख्या 53 हो गई है। इससे प्रदेश में चुनावी समीकरणों और सियासी गणनाओं में नई हलचल देखने को मिल रही है।
राजद में टिकट के बदले रकम मांगने का आरोप, सड़क पर छलका दर्द
पटना में राबड़ी देवी आवास के बाहर पूर्व राजद उम्मीदवार मदन शाह ने टिकट के बदले 2.7 करोड़ रुपये की कथित मांग का आरोप लगाते हुए सार्वजनिक प्रदर्शन किया। मदन शाह ने दावा किया कि राजद नेता संजय यादव ने उनसे यह राशि मांगी थी, और इनकार करने पर पार्टी का टिकट किसी अन्य प्रत्याशी को दे दिया गया। इस संबन्ध में पार्टी की ओर से अब तक कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन घटना ने महागठबंधन की पारदर्शिता और पार्टियों की आंतरिक राजनीति पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।