मेरठ में फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर 24 लाख की ठगी, अस्पताल संचालक से वसूले पैसे, जान से मारने की धमकी



मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के सैनिक विहार निवासी मोहम्मद शादाब खान ने बताया कि सरधना रोड स्थित एवीएस अस्पताल के वो मालिक हैं। उनके पास मोहम्मद आदिल निवासी जसड़ सुल्तान नगर का आना-जाना था। आदिल ने उन्हें एक व्यक्ति दीपक कुमार निवासी दिल्ली शाहदरा से मिलवाते हुए उसे सीबीआई अधिकारी बताया। आरोप है कि दीपक ने नीट परीक्षा व सरकारी कॉलेज में दाखिला दिलाने की बात कही। पीड़ित के दोस्त की बेटी नीट की तैयारी कर रही थी तो उन्होंने श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) निवासी पीर अरशद हुसैन की आरोपियों से मुलाकात कराई।
आरोपी ने काम कराने के नाम पर 55 लाख रुपये की मांग की। दोस्त ने उनके पास रुपये भेजे और उन्होंने दीपक एवं उसके दोस्त फिरोज के खाते में 14 अगस्त 2025 को 19 लाख और 19 अगस्त को 3.5 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। जबकि कई बार में दीपक और फिरोज के खाते में कुल 23.98 लाख रुपये भेजे थे। मगर रुपये देने के बाद भी नीट की परीक्षा में दोस्त की बेटी पास नहीं हुई। पीड़ित ने आरोपियों से परीक्षा को लेकर बात की थी। आरोप है कि दीपक ने पीड़ित के साथ फोन पर अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौज की। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। जब दीपक से रुपये मांगे तो उसने उन्हें लौटाने से इन्कार कर दिया। इसके बाद पीड़ित ने अक्तूबर के पहले सप्ताह में एसपी के समक्ष शिकायत दी थी।