राबड़ी आवास के बाहर फटा राजद नेता का कुर्ता, टिकट के बदले 2.7 करोड़ मांगने का आरोप से मचा सियासी बवाल


टिकट बंटवारे में मचा घमासान

राजद नेता संजय यादव पर सीधा हमला
प्रदर्शन के दौरान मदन शाह ने खुलेआम पार्टी नेता संजय यादव पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि “मुझसे 2.7 करोड़ रुपये की मांग की गई, और जब मैंने देने से इनकार किया तो टिकट किसी और को दे दिया गया।” मदन शाह ने दावा किया कि वह मधुबन विधानसभा से टिकट की अपेक्षा कर रहे थे, लेकिन पैसे की डील नहीं होने पर उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया गया। यह बयान सामने आते ही पार्टी के भीतर खलबली मच गई, हालांकि अब तक राजद की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
2020 के चुनाव में झेला था हार का दर्द
मदन शाह ने यह भी कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने उन्हें 2025 के विधानसभा चुनाव में टिकट देने का आश्वासन दिया था। 2020 में उन्होंने राजद के सिंबल पर ही चुनाव लड़ा था, जहाँ मात्र दो हजार वोटों से पराजित हो गए थे। पार्टी की निष्ठा में वर्षो तक जुड़े रहने के बावजूद जब इस बार टिकट नहीं मिला, तो उनका आक्रोश फूट पड़ा। राबड़ी आवास के बाहर उनका भावनात्मक प्रदर्शन इस बात की गवाही देता है कि बिहार की राजनीति में अब टिकट केवल योग्यता नहीं, बल्कि पैसे की ताकत से तय होते दिख रहे हैं।
पार्टी में नाराजगी और सवालों का दौर
इस घटना के बाद से राजद समर्थकों और आम जनता के बीच यह सवाल उठने लगा है कि क्या वास्तव में टिकटों की खरीद-फरोख्त हो रही है। पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने वाली यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है, जहाँ लोग टिप्पणी कर रहे हैं कि “गरीबों की पार्टी” कहे जाने वाली राजद अब धनबल की राजनीति में उलझ गई है। अब देखना होगा कि पार्टी आलाकमान इस विवाद पर क्या कदम उठाता है या फिर इसे नज़रअंदाज़ कर आगे बढ़ जाता है।