चलती ट्रेन में समोसे का विवाद! पेमेंट फेल तो वेंडर ने पकड़ लिया कॉलर, जबलपुर स्टेशन पर हंगामा


ट्रेन चलने के बाद मुसाफिर की घड़ी बनी पेमेंट

वायरल वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर गुस्सा
घटना का वीडियो कुछ ही घंटों में इंटरनेट पर वायरल हो गया। कई यात्रियों ने टिप्पणी की कि स्टेशन पर वेंडरों का रवैया दिनोंदिन आक्रामक होता जा रहा है। लोगों का कहना है कि रेलवे को ऐसे अनाधिकृत व्यवहार पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इस वीडियो ने यात्री सुरक्षा और रेलवे के वेंडर प्रबंधन पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। कई लोगों ने लिखा कि "अगर समोसे के लिए कोई यात्री चलती ट्रेन से खींच लिया जा सकता है, तो कल किसी और की जान भी जा सकती है।"
प्रशासन एक्शन में, वेंडर को किया गया गिरफ्तार
वायरल वीडियो सामने आने के बाद जबलपुर के DRM कार्यालय ने तत्काल जांच के आदेश दिए। जांच में पुष्टि हुई कि यह घटना 17 अक्टूबर को घटी थी। आरोपी वेंडर की पहचान कर ली गई है और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने उसे हिरासत में ले लिया है। साथ ही, उसका वेंडिंग लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन ने कहा है कि इस तरह की घटनाओं को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में यात्रियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त निगरानी बढ़ाई जाएगी।