गिरिडीह की मिर्जागंज सब्जी मंडी में दो पक्षों में हिंसक झड़प, एक दर्जन घायल, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात



बात बढ़ने पर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। कुछ ही मिनटों में स्थिति इतनी बिगड़ गई कि उपद्रवी मंडी में रखी फल-सब्जियां सड़कों पर बिखेरने लगे। दोनों ओर से रोड़े-पत्थर भी चलने लगे। इससे बाजार में भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। अफरा-तफरी के माहौल में आसपास की दुकानें बंद हो गईं और क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही जमुआ थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को काबू में किया। एहतियात के तौर पर इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र और गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, कुछ घायलों को सिर और हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल सभी की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने मारपीट, धमकी और रंगदारी मांगने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जमुआ थाना प्रभारी ने कहा कि हिंसा के कारणों की तहकीकात की जा रही है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मिर्जागंज सब्जी मंडी में आए दिन जाम और अव्यवस्था की समस्या रहती है, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला जाता।