सूरत में रंगेहाथ पकड़ी गई हाई-प्रोफाइल शराब पार्टी! 11वीं मंजिल पर सजी थी महफिल, 17 लोग गिरफ्तार


शराब, स्नैक्स और महंगे गैजेट्स का जखीरा मिला

शराब पीने वालों पर सख्त कार्रवाई
गिरफ्तार 17 लोगों को सूरत सिविल अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया। ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में पांच आरोपियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि शेष 12 की नेगेटिव रही। जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई, उनके नाम - आदित्य रसिकभाई गोस्वामी, विवेक सुरेशभाई मनानी, दीपेन प्रतापगिरी गोस्वामी, भैरव अरुणकुमार देसाई और दर्शन भावेशभाई चोकसी हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ गुजरात शराबबंदी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई साफ संदेश देती है कि कानून से ऊपर कोई नहीं।
शराब सप्लायर फरार, तलाश जारी
पूछताछ के दौरान सामने आया कि इस पार्टी के लिए शराब की सप्लाई रचित राजीव खटोर नामक व्यक्ति ने की थी, जो अब फरार चल रहा है। पुलिस की विशेष टीम उसकी तलाश में अलग-अलग स्थानों पर छापे मार रही है। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि शराब कहां से मंगाई गई थी और इसके पीछे कौन सा नेटवर्क काम कर रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई राज्य में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने की दिशा में एक “संदेशभरी कार्रवाई” है और आने वाले दिनों में ऐसे मामलों पर निगरानी और बढ़ाई जाएगी।