अंबाला अस्पताल में नशे में धुत दादा की ‘दादागीरी’ - पोते के जन्म की खुशी में 6 सुरक्षाकर्मियों पर बरसाई लाठियां


पार्किंग को लेकर शुरू हुआ विवाद

सुरक्षा कर्मियों पर ताबड़तोड़ हमला
जसबीर पर हमले के बाद जब अन्य सुरक्षाकर्मी बचाव के लिए दौड़े तो उन पर भी हमला कर दिया गया। उसने अस्पताल के भीतर सरकारी कार्य में बाधा डाली और जोर-जोर से चिल्लाते हुए गालियां देने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब आधे घंटे तक अस्पताल परिसर में हड़कंप मचा रहा। सुरक्षाकर्मियों और मरीजों की मदद से आखिरकार सुच्चा सिंह को काबू में किया गया और चौकी पुलिस को सौंप दिया गया।
साथियों को बुलाकर मचाया और बवाल
चौकी पुलिस की टीम मौके पर पहुंचने से पहले ही सुच्चा सिंह ने फोन कर अपने चार साथियों को बुला लिया था। ये सभी अस्पताल में आते ही सुरक्षाकर्मियों पर टूट पड़े और धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इसी दौरान कुछ लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जिससे आरोपी और उसके साथी अस्पताल से भाग निकले। बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मामले की शिकायत मिलते ही बलदेव नगर थाना पुलिस ने आरोपी सुच्चा सिंह को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी धर्मबीर ने बताया, “आरोपी को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। सरकारी कार्य में बाधा डालने और हिंसक व्यवहार के आरोपों की गंभीरता से जांच होगी। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।”
अस्पताल प्रशासन ने मांगी सख्त कार्रवाई
घटना के बाद अस्पताल स्टाफ में रोष व्याप्त है। सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब अस्पताल में शराबियों या गुंडा तत्वों ने उनकी ड्यूटी में बाधा डाली हो। उन्होंने प्रशासन से अतिरिक्त सुरक्षा का अनुरोध किया है ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।