दिल्ली से नैनीताल जा रहे दो दोस्तों की बुलेट NH-9 पर दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, दूसरा गंभीर

Amroha Accident: अमरोहा जनपद के डिडौली कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार रात NH-9 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। लैंडमार्क कॉलेज के सामने दिल्ली की ओर जा रही एक तेज रफ्तार बुलेट अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
दिल्ली के युवक का हुआ दर्दनाक अंत

गंभीर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल नियाजुद्दीन को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें सिर और छाती में गंभीर चोटें आई हैं। दोनों युवक दिल्ली से नैनीताल घूमने के उद्देश्य से रवाना हुए थे और रास्ते में यह हादसा हुआ।
शव को भेजा पोस्टमॉर्टम के लिए
पुलिस ने मृतक विकास शर्मा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है और परिजनों की तहरीर के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि हादसे की पूरी जांच की जा रही है कि बाइक के अनियंत्रित होने के क्या कारण थे।
हादसे से शोक में डूबा परिवार
विकास शर्मा की मौत की खबर जैसे ही दिल्ली स्थित उनके परिवार तक पहुंची, घर में कोहराम मच गया। परिजन तत्काल अमरोहा के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने बताया कि सड़क पर अंधेरा और तेज रफ्तार दोनों ही हादसे की प्रमुख वजह माने जा रहे हैं।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
