शामली में रेत खनन ओवरलोड वाहनों के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन, प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में झिंझाना थाना क्षेत्र के बल्हेडा गांव में रेत खनन के ओवरलोडिंग वाहनों को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। बुधवार को सैकड़ों महिला-पुरुष ग्रामीण सड़क पर जमा होकर ओवरलोड वाहनों को रोककर जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रेत खनन माफियाओं और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच सांठ-गांठ के कारण खनन प्वाइंट को उनके गांव के नजदीक यथास्थान पर नहीं चलाया जा रहा, बल्कि अन्य जगहों पर संचालित किया जा रहा है।

इस मुद्दे पर जब ग्राम प्रधान ने विरोध किया तो उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस घटना के बाद ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया है। ग्रामीण आरोप लगाते हैं कि ओवरलोडिंग वाहनों की एंट्री पहले ही आरटीओ के पास करवा दी जाती है, जिससे वे बेधड़क सड़कों पर दौड़ते हैं।
ग्रामीण प्रशासन से इस समस्या का स्थायी समाधान और खनन गतिविधियों को नियंत्रित करने की मांग कर रहे हैं ताकि उनके गांव की सड़कें और घर सुरक्षित रह सकें।