शामली में किसान दिवस आयोजित, डीएम ने समस्याओं के त्वरित समाधान के दिए निर्देश

शामली। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन डीएम अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में किया गया। किसान दिवस में जनपद के विभिन्न गांवों से आए किसानों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनके निस्तारण के लिए डीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों की शिकायतों का समयबद्ध एवं प्रभावी समाधान प्राथमिकता पर किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों से संवाद स्थापित कर समस्याओं को स्थल पर जाकर हल करें, ताकि किसानों को बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। कार्यक्रम के दौरान उप कृषि निदेशक प्रमोद कुमार ने जानकारी दी कि पिछले किसान दिवस में उठाई गई कई समस्याओं का समाधान कर दिया गया है। किसान सुनील पंवार ने यमुना नहर की पटरी के किनारे उगे खरपतवार की सफाई की मांग की। राजन जावला ने ग्राम मतनावली में पड़े पानी के पाइपों को शीघ्र स्थापित कराने की बात कही। विदेश मलिक ने दीपावली से पहले बकाया गन्ना भुगतान कराने की मांग रखी।
कालेन्द्र मलिक ने निराश्रित गोवंश को पकड़कर गोशालाओं में भेजे जाने तथा गन्ना भुगतान शीघ्र कराने की मांग की। वहीं कविता चौधरी ने बताया कि गांव पिंडौरा का तालाब गंदा है, जिसकी सफाई कराई जाए। उन्होंने कहा कि गन्ना भुगतान न होने से किसानों को बच्चों की स्कूल फीस जमा करने में कठिनाई हो रही है। अजय सिंह पिंडौरा ने ऊन में धान क्रय केंद्र स्थापित करने की मांग की। किसान दिवस कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार, जिला उद्यान अधिकारी सतेन्द्र मान सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। किसानों में अजित सिंह, हरेन्द्र कैडी, ईश्वर सिंह फौजी, गुलवीर सिंह, संजीव राठी, ऋषिपाल सिंह आदि मौजूद रहे।