शामली: मेरठ स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची का पुनरीक्षण प्रारंभ, 6 नवम्बर तक करें आवेदन

शामली। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, मेरठ खण्ड शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के De-novo पुनरीक्षण का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी (जिला निर्वाचन कार्यालय) शामली, हामिद हुसैन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि अर्हता तिथि 01-11-2025 के आधार पर पात्र नागरिकों को अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य है।

पुनरीक्षण कार्यक्रम की मुख्य तिथियां:
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, समाचार पत्रों में नोटिस का प्रथम पुनर्प्रकाशन 15-10-2025 (बुधवार) को और द्वितीय पुनर्प्रकाशन 25-10-2025 (शनिवार) को किया जाएगा। फॉर्म-18 या 19 में आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 06-11-2025 है। निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 25-11-2025 (मंगलवार) को होगा, जिसके बाद दावे और आपत्तियाँ 25-11-2025 से 10-12-2025 तक दाखिल की जा सकेंगी। दावों और आपत्तियों का निस्तारण 25-12-2025 तक किया जाएगा, और निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 30-12-2025 (मंगलवार) को होगा।
आवेदन के लिए पात्रता और प्रक्रिया:
स्नातक निर्वाचन (फॉर्म-18): पंजीकरण हेतु आवेदनकर्ता की अर्हता तिथि 01.11.2025 से तीन वर्ष पूर्व स्नातक होना आवश्यक है। आवेदन के साथ मार्कशीट/डिग्री की प्रमाणित छायाप्रति और सामान्य निवास का पता सम्बन्धी साक्ष्य संलग्न करना होगा। शिक्षक निर्वाचन (फॉर्म-19): पंजीकरण हेतु आवेदक अर्हता तिथि को गत छह वर्षों के अन्तर्गत तीन वर्ष शिक्षक रहे हों, पात्र होंगे। शिक्षकों की पात्रता एवं दस्तावेजी साक्ष्यों का सत्यापन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा किया जाएगा।
जन सामान्य की जानकारी के लिए अवगत कराया जाता है कि फॉर्म-18 एवं फॉर्म-19 निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मतदान केंद्रों अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं। फॉर्म पर पासपोर्ट साइज़ का फोटो चस्पा किया जाना अनिवार्य है।
ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा:
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ की वेबसाइट www.ceouttarpradesh.nic.in/ceoupmlc पर ऑनलाईन पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। समस्त अर्ह मतदाता उक्त वेबसाइट पर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जिले में बनाए गए केंद्र:
विधान परिषद मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में सम्मिलित इस जनपद में अवस्थित अग्रलिखित मतदान केंद्रों पर पदनामित अधिकारी एवं अतिरिक्त पदनामित अधिकारी की तैनाती की गई है, जो 30.09.2025 से 06.11.2025 तक कार्यालय समय अनुसार आवेदन वी०वी० इन्टर कॉलेज, शामली,किसान इन्टर कॉलेज, थानाभवन,विकासखण्ड कार्यालय, ऊन,विकास खण्ड कार्यालय, कैराना,नगरपालिका परिषद, कांधला प्राप्त करेंगे।
अतः जनपद शामली के पात्र स्नातक एवं शिक्षकों से अपील है कि वे मेरठ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचक नामावलियों में नाम सम्मिलित कराने के लिए दिनांक 06.11.2025 तक आवेदन वांछित अभिलेखों सहित अपने से सम्बन्धित मतदान केंद्र पर उपलब्ध कराकर इस अवसर का लाभ उठाते हुए पुनरीक्षण कार्य में सहयोग प्रदान करें।