शामली। समाजवादी पार्टी ने महान वैज्ञानिक व भूतपूर्व राष्ट्रपति डा अब्दुल कलाम का जयंती कार्यक्रम समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के ज़िलाध्यक्ष बिट्टू पांचाल के आवास ग्राम सिलावर में आयोजित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रोफेसर सुधीर पंवार ने कहा कि मिसाइल मेन डा कलाम सच्चे भारतीय थे। गरीब मुस्लिम मछुवारे के घर में जन्म लेकर उन्होने अपनी मेहनत के बल पर न केवल विज्ञान के क्षेत्र मे विशिष्ट उपलब्धियां प्राप्त की बल्कि देश के सर्वाेच्च संवैधानिक पद को प्राप्त कियज्ञ। बल्कि वहॉ पर पर उच्च आदर्श स्थापित किए। उन्हे देश के युवाओं की प्रतिभाओं पर बहुत विश्वास था। वे उनके लिए बहुत कुछ करना चाहते थे। समाजवादी पार्टी युवाओ के लिए देखे गए उनके सपनों को सच करने के लिए काम कर रही है।
ज़िलाध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि डा कलाम जैसे महापुरुषों के कारण ही भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो सका। इस अवसर पर बिट्टू पांचाल, ज़िलाध्यक्ष सलेक चंद, खुशनूद, भूपेन्द्र सैनीं, तासीन मंसूरी, योगराज पंवार, इन्तज़ार आदि मौजूद रहे।