मेरठ। पिछले दिनों राजस्थान की राजधानी जयपुर में 12 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के अधिवेशन में अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के तात्कालिक अध्यक्ष रामावतार पलसानिया ने भरी सभा में अचानक से मेरठ निवासी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष मनु चौधरी ‘दाँतल’ को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया जिससे सभागार स्तब्ध रह गया।
आज काशी टोल प्लाजा पर खुशी के दो अवसर थे एक संस्थापक अध्यक्ष रामावतार पलसानिया के त्याग की भावना का सम्मान करना और दूसरा मेरठ के बेटे मनु चौधरी ‘दाँतल’ को जाटों का दुनिया का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की इसी खुशी में उत्तर प्रदेश की जाट सरदारी आज काशी टोल प्लाजा पर सैकड़ों गाड़ियों, ट्रैक्टरों व हज़ारों लोगों का क़ाफ़िला लेकर उमड़ पड़ी। स्वागत अभिनंदन का क़ाफ़िला परतापुर, कंकरखेडा व मनु चौधरी ‘दाँतल’ के पैतृक गाँव दाँतल-जटौली होते हुए ग्रैंड-5 रिजोर्ट मे आयोजित स्वागत सभा में पहुँचा।
उतर प्रदेश के ग्रामीण अंचलों से निकलकर स्वागत सभा में पहुंची जाट सरदारी ने संस्थापक अध्यक्ष रामावतार पलसानिया व नव-नियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष मनु चौधरी दाँतल का पुष्प वर्षा कर ज़ोरदार गर्मजोशी से स्वागत अभिनंदन किया गया और मंच पर शॉल, जाट संसद का ढुप्टा और 51 किलो की माला पहनाकर सम्मानित व स्वागत किया गया।
संस्थापक अध्यक्ष रामावतार पलसानिया ने कहा कि जाट समुदाय के महापुरुषों ने इतिहास में अनगिनत बलिदान व क़ुर्बानियाँ समाज व राष्ट्र के लिए दे रखी हैं। जाट समाज में भी नया नेतृत्व पैदा हो, समाज के लोगों मे सामाजिक कार्यों में भागीदारी बड़े और त्याग की भावना हो इस लिए मैंने मेरे सिर का ताज भाई मनु चौधरी दाँतल को सौंप दिया है और सभी उत्तर प्रदेश के समाज बंधुओं से अनुरोध करता हूँ मनु चौधरी के हाथ मज़बूत करना टांग खिंचाई बिल्कुल मत करना वरना भविष्य में सामाजिक कार्यों में युवाओं की भूमिका व भागीदारी ख़त्म हो जाएगी। सामाजिक कार्यों से समाज में नई चेतना, नई ऊर्जा का संचार होता है और समाज नव-निर्माण की दिशा में अग्रसर होता है। जाटों को भविष्य मे दिल्ली व पुरी दुनिया में राज करना है तो अपने नेतृत्व को मजबूत करो 36 क़ौमों के साथ मिलकर सामाजिक भाईचारे को बढ़ावों तब कई जाकर समाज उस प्रतिस्पर्धा में शामिल होगा जहाँ और समाज सामाजिक और राजनैतिक रूप से मजबूत होकर खड़े है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मनु चौधरी ‘दाँतल’ ने कहा कि मेरे ऊपर रामावतार पलसानिया जी ने बहुत बड़ा दिल दिखा कर बड़ा विश्वास कर अपने पंद्रह सालों की मेहनत थाली में सजा कर मुझे सौंप दी है। मैं विश्वास दिलाता हूँ कि हमेशा समाज के लिए समर्पित रहूँगा और पहले से ज़्यादा काम करके दिखाऊँगा। जाट समाज को सामाजिक आर्थिक व राजनीतिक रूप से सशक्त व मजबूत बनाने के लिए कला, शिक्षा, साहित्य, संस्कृति, महिला सशक्तिकरण व रोज़गार सृजन के साथ-साथ 36 क़ौम के भाईचारे को बढ़ाने का काम करूँगा।
इस दौरान स्वागत सभा में अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के राष्ट्रीय प्रतिनिधि उदयवीर श्योराण, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज चहल, हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश सिरोही ‘जैलदार’ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष टोनी वर्मा, ज़िलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर अंकित चौधरी, राजस्थान के युवा नेता रमेश जाजुंदा, शिवराज जाजुंदा राजस्थान, वरिष्ठ जाट नेता हरवीर सुमन, एडवोकेट सुनील पँवार, अजय नैन, ज़िलाध्यक्ष कर्मवीर चौधरी सहित अंतर्राष्ट्रीय जाट संसद के पदाधिकारी व उत्तर प्रदेश के जनप्रतिनिधि व प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे।